Skip to main content

Graphic Card क्या हैं ? Graphic Card का उपयोग कहाँ होता हैं - हिंदी में

दोस्तों .. क्या आप को पता है की  Graphic Card क्या  है  Graphic Card काम कैसे करता है - अगर आप को अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में बहुत बड़े सॉफ्टवेयर को चलना चाहते है तो आप को Graphic Card की जरुरत पड़ेगी क्यों की अगर आप के कंप्यूटर या  लैपटॉप में Graphic Card नहीं होगा तो आप अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में बहुत बड़े सॉफ्टवेयर को नहीं चला पाएंगे इसीलिए अगर आप को अपने कंप्यूटर में बहुत बड़े सॉफ्टवेयर को चलना चाहते है तो आप को Graphic Card की जरुरत पढ़ने वाली  है /  आइए जानते है  की Graphic Card क्या है और Graphic Card काम कैसे करता है ?



आज का जो समय है वह समय टेक्नोलॉजी का समय है मतलब काफी सारे changes आ रहे है और हर दिन कुछ न कुछ नया आ ता ही जा रहा है तो आप को एक से बढ़कर एक कंप्यूटर सिस्टम मर्केट में मिलते है / अगर आप कोई नया कप्यूटर या लैपटॉप लेन जाते है तो आप ने देखा होगा की उच्च Graphic Card वाले लैपटॉप सिंपल यानि normal लैपटॉप के तुलना में थोड़े महगे होते है हलाकि Graphic Card सभी कंप्यूटर लैपटॉप में आते ही है / लेकिन इसमें मेमोरी का अंतर आ जाता है / अगर आप साधारण Graphic Card वाला लैपटॉप या कंप्यूटर खरीदते है तो आप को लैपटॉप सस्ता मिल जायेगा लेकिन अगर 2 GB मेमोरी या इससे ज्यादा वाले Graphic Card के साथ लैपटॉप खरीदते है तो आप को लैपटॉप महगा मिलेगा / तो आप इस महगाई की वजह जानना चाहते होंगे की आखिर उच्च Graphic Card वाले लैपटॉप या कंप्यूटर महंगे क्यों होते है ? Graphic Card का लैपटॉप में क्या काम होता है की यह इतना महंगा होता है / आज हम आप को बताने वाले है की Graphic Card क्या है और Graphic Card का  कंप्यूटर में क्या उपयोग है - आइये जानते है की Graphic Card क्या है 


Graphic Card क्या है ? 

Graphic Card एक इलेक्ट्रॉनिक कार्ड या हार्डवेयर का एक अंग होता है  जो आप के कंप्यूटर या लैपटॉप के अलावा स्मार्टफोन में भी  यह होता है / कंपनी की तरफ से लैपटॉप या कंप्यूटर के motherboard में यह कार्ड आप को मिल जाता है अगर आप चाहे तो बाजार से लाकर के बाहरी Graphic Card भी अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में लगा सकते है / हलाकि स्मार्टफोन में Graphic Card नहीं लगाया जा सकता है क्योकि स्मार्टफोन में अलग से कार्ड लगाने के लिए जगह नहीं दिया जाता है लेकिन कंप्यूटर में यह काम काफी आसान है / जी हा क्योकि कंप्यूटर या लैपटॉप में इसके लिए जगह दिये जाते है जिसमे आप अपने हिसाब से Graphic Card लगवा सकते है तो आप को यह पता चल गया होगा की Graphic Card क्या है

Graphic Card काम कैसे करता है ?

किसी भी कंप्यूटर या लैपटॉप में उच्च Graphic Card  होना जरुरी  हो गया है क्योकि सभी अपने लैपटॉप या कंप्यूटर में Gaming या Processing का काम करना चाहते है और इसके लिए Graphic Card का होना सबसे जरुरी है / अगर आप को गेमिंग का बहुत शौक है इसके अलावा आप अपने लैपटॉप या कंप्यूटर में में Video Editing के बड़े सॉफ्टवेयर चलना चाहते है तो इसके लिए आप के लैपटॉप या कंप्यूटर में Graphic Card का होना बहुत जरुरी है / आप को वैसे पता ही होगा की Graphic Card हर कंप्यूटर या लैपटॉप में होता है लेकिन वह नार्मल Graphic Card होते है जो किसी वीडियो को अच्छी तरह से चला सकता है लेकिन आप नार्मल Graphic Card में  editing के बड़े सॉफ्टवेयर को नहीं चला सकते / जी हा तो सबसे बड़ी बात तो यह है की बड़े सॉफ्टवेयर आप के कंप्यूटर या लैपटॉप में इनस्टॉल होंगे ही नहीं अगर कोई सॉफ्टवेयर इनस्टॉल हो भी जाता है तो आप का लैपटॉप हैंग होने लग जायेगा मतलब ये की उसमे नार्मल Graphic Card है / जब आप के कंप्यूटर या लैपटॉप में उच्च Graphic Card होते है तो उसका काम बड़े सॉफ्टवेयर को अच्छे से रन कराना होता है चुकी उच्च Graphic Card में मेमोरी होती है / इसीलिए इसका प्रयोग करने पर आप के लैपटॉप की RAM फ्री हो जाती है इस तरह से आप का लैपटॉप अच्छे से काम करता है / आम भाषा में कहे तो Graphic Card का काम कंप्यूटर में चल रहे वीडियो , गेम  और editing सॉफ्टवेयर को और अच्छे तरीके से चलाना होता है 

       तो अब आप जान गए होंगे की Graphic Card क्या है और Graphic Card किस तरीके से काम करता है इसके अलावा हम आप को बता दे की बिना Graphic Card के लैपटॉप में गेम चलाना बहुत मुश्किल हो जाता है इसके अलावा एक और इम्पोर्टेन्ट बात की अगर आप का गेम बार - बार हैंग हो रहा है ठीक से चल नहीं रहा है तो समझ लीजिये की आप का Graphic Card नार्मल Graphic Card है /

                           तो उम्मीद करते है की Graphic Card के बारे में यह जानकारी जरूर पसन्द आयी होगी / तो आप हमें comment में जरूर बताये की यह जानकारी आप को कैसी लगी - धन्यवाद /


Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

Java Language क्या होता है ?

अगर आप एक कंप्यूटर के स्टूडेंट है या रह चुके है तो आप लोग Java का नाम यकीनन सुना होगा। अगर आप ने नहीं सुना तो हम है ना , आज आप को Java Language के बारे में पूरी जानकरी देने वाले है इसीलिए इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े। इस स्मार्टफोन और इंटरनेट के दौर में हमारे दिन की शुरुआत बिना मोबाइल के नहीं होती है हम जब भी सुबह सो कर उठते है तो हम सबसे पहले अपने मोबाइल फ़ोन को देख कर ही  उठते है यह हमारी जिंदगी का हिस्सा बन गया है और हो भी क्यों न हम अपना सारा काम अब इसी मोबाइल फ़ोन से ही तो करते है। पहले सामान खरीदने के लिए हमें बाजार जाना होता था पैसे भेजने के लिए या जमा कराने के लिए बैंको में सुबह से लाइन में लगना पड़ता था लेकिन अब वह सारे काम हम घर पर बैठे मोबाइल से ही कर सकते है लेकिन क्या आप ने कभी यह सोचा है की यह सारी सुविधा हमें मोबाइल से कैसे प्राप्त होती है , दोस्तों यह संभव हो पाया है Java language की वजह से , Java Language क्या होता है ? Java एक Object Oriental Programming Language है जिसे High Level Language भी कहा जाता है , क्योकि इसे मानव द्वारा आसानी से पढ़ा और...

Top 10 Free & Best Android Video Editing Apps For 2020 :

Best Android Video Editing Apps --   जब लैपटॉप के लिए बड़ी संख्या में Video Editing Software उपलब्ध है , तो Android Smartphone के लिए मुफ्त Video Editing Apps Google प्ले स्टोर पर कम नहीं है। यहां , हमने 2020 के लिए सर्वश्रेष्ठ Android Video Editing Apps की एक सूची तैयार की है जो प्ले स्टोर में मुफ्त है।  इन apps  के साथ आप clip  को पूर्ण रूप में व्यवस्थित कर सकते है और Video को फेसबुक , इंस्टाग्राम , twitter ,YouTube पर भी अपलोड कर सकते है। Best Android Video Editor Apps  FilmoraGo Adobe Premiere Club Video Show  Power Director KineMaster Quik VivaVideo Funimate Magisto MovieMaker Filmigo 10 Best Android Video Editor Apps of 2020 1. FilmoraGo FilmoraGo एक Mention Android Video Editing app है जो कई उपयोगकर्ताओं द्वारा पसंद किया जाता है।   Video cut करना , Theme जोड़ना , संगीत आदि जैसे सभी Primary कार्य आसानी से किये जा सकते है। आप   इंस्टग्राम के लिए  Category 1:1 Video यूट्यूब...

What is I O S ? I O S क्या है ? in Hindi

  I O S वह सॉफ्टवेयर प्लेटफॉर्म है जिसके ऊपर आज सभी Apple की Device जैसे - I Phone , I pad , I pod इत्यादि रन करता है तो इसलिए आज हम इस आर्टिकल में I O S के बारे में बताने वाले है की I O S क्या है ? और इसका इतिहास क्या है तो चलिए दोस्तों सबसे पहले हम जानेंगे की I O S क्या है ? आप सभी ने Apple का Smartphone जिसे I Phone कहा जाता है उसे तो देखा ही होगा। जो दिखने में बेहतरीन होता है और काफी महगा भी होता है इस Phone को बहुत से लोग खरीदना चाहते है लेकिन सस्ता दाम में न मिलने से आम लोग इसे खरीद नहीं पाते  लेकिन क्या आप को पता है की Apple का I Phone लोगो को अपनी तरफ आकर्षिक क्यों करता है ? बहुत से लोग यह सोचते है की इस Phone का दाम बहुत ज्यादा है तो जरूर इसमें कुछ बेहतरीन चीजे हो सकती है जो हम दूसरे Platform वाले Phone में नहीं कर सकते। वही दूसरे लोग की यह सोच रहती है की अगर वह एक Apple का Smartphone ले लेते है तो उनके दोस्तों या रिस्तेदारो के बिच उनकी एक अलग शान होगी। लेकिन दोस्तों यह सब वह वजह नहीं है जो Apple phone को दूसरे Smartphone से अलग बनाती है , इ...