Skip to main content

Graphic Card क्या हैं ? Graphic Card का उपयोग कहाँ होता हैं - हिंदी में

दोस्तों .. क्या आप को पता है की  Graphic Card क्या  है  Graphic Card काम कैसे करता है - अगर आप को अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में बहुत बड़े सॉफ्टवेयर को चलना चाहते है तो आप को Graphic Card की जरुरत पड़ेगी क्यों की अगर आप के कंप्यूटर या  लैपटॉप में Graphic Card नहीं होगा तो आप अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में बहुत बड़े सॉफ्टवेयर को नहीं चला पाएंगे इसीलिए अगर आप को अपने कंप्यूटर में बहुत बड़े सॉफ्टवेयर को चलना चाहते है तो आप को Graphic Card की जरुरत पढ़ने वाली  है /  आइए जानते है  की Graphic Card क्या है और Graphic Card काम कैसे करता है ?



आज का जो समय है वह समय टेक्नोलॉजी का समय है मतलब काफी सारे changes आ रहे है और हर दिन कुछ न कुछ नया आ ता ही जा रहा है तो आप को एक से बढ़कर एक कंप्यूटर सिस्टम मर्केट में मिलते है / अगर आप कोई नया कप्यूटर या लैपटॉप लेन जाते है तो आप ने देखा होगा की उच्च Graphic Card वाले लैपटॉप सिंपल यानि normal लैपटॉप के तुलना में थोड़े महगे होते है हलाकि Graphic Card सभी कंप्यूटर लैपटॉप में आते ही है / लेकिन इसमें मेमोरी का अंतर आ जाता है / अगर आप साधारण Graphic Card वाला लैपटॉप या कंप्यूटर खरीदते है तो आप को लैपटॉप सस्ता मिल जायेगा लेकिन अगर 2 GB मेमोरी या इससे ज्यादा वाले Graphic Card के साथ लैपटॉप खरीदते है तो आप को लैपटॉप महगा मिलेगा / तो आप इस महगाई की वजह जानना चाहते होंगे की आखिर उच्च Graphic Card वाले लैपटॉप या कंप्यूटर महंगे क्यों होते है ? Graphic Card का लैपटॉप में क्या काम होता है की यह इतना महंगा होता है / आज हम आप को बताने वाले है की Graphic Card क्या है और Graphic Card का  कंप्यूटर में क्या उपयोग है - आइये जानते है की Graphic Card क्या है 


Graphic Card क्या है ? 

Graphic Card एक इलेक्ट्रॉनिक कार्ड या हार्डवेयर का एक अंग होता है  जो आप के कंप्यूटर या लैपटॉप के अलावा स्मार्टफोन में भी  यह होता है / कंपनी की तरफ से लैपटॉप या कंप्यूटर के motherboard में यह कार्ड आप को मिल जाता है अगर आप चाहे तो बाजार से लाकर के बाहरी Graphic Card भी अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में लगा सकते है / हलाकि स्मार्टफोन में Graphic Card नहीं लगाया जा सकता है क्योकि स्मार्टफोन में अलग से कार्ड लगाने के लिए जगह नहीं दिया जाता है लेकिन कंप्यूटर में यह काम काफी आसान है / जी हा क्योकि कंप्यूटर या लैपटॉप में इसके लिए जगह दिये जाते है जिसमे आप अपने हिसाब से Graphic Card लगवा सकते है तो आप को यह पता चल गया होगा की Graphic Card क्या है

Graphic Card काम कैसे करता है ?

किसी भी कंप्यूटर या लैपटॉप में उच्च Graphic Card  होना जरुरी  हो गया है क्योकि सभी अपने लैपटॉप या कंप्यूटर में Gaming या Processing का काम करना चाहते है और इसके लिए Graphic Card का होना सबसे जरुरी है / अगर आप को गेमिंग का बहुत शौक है इसके अलावा आप अपने लैपटॉप या कंप्यूटर में में Video Editing के बड़े सॉफ्टवेयर चलना चाहते है तो इसके लिए आप के लैपटॉप या कंप्यूटर में Graphic Card का होना बहुत जरुरी है / आप को वैसे पता ही होगा की Graphic Card हर कंप्यूटर या लैपटॉप में होता है लेकिन वह नार्मल Graphic Card होते है जो किसी वीडियो को अच्छी तरह से चला सकता है लेकिन आप नार्मल Graphic Card में  editing के बड़े सॉफ्टवेयर को नहीं चला सकते / जी हा तो सबसे बड़ी बात तो यह है की बड़े सॉफ्टवेयर आप के कंप्यूटर या लैपटॉप में इनस्टॉल होंगे ही नहीं अगर कोई सॉफ्टवेयर इनस्टॉल हो भी जाता है तो आप का लैपटॉप हैंग होने लग जायेगा मतलब ये की उसमे नार्मल Graphic Card है / जब आप के कंप्यूटर या लैपटॉप में उच्च Graphic Card होते है तो उसका काम बड़े सॉफ्टवेयर को अच्छे से रन कराना होता है चुकी उच्च Graphic Card में मेमोरी होती है / इसीलिए इसका प्रयोग करने पर आप के लैपटॉप की RAM फ्री हो जाती है इस तरह से आप का लैपटॉप अच्छे से काम करता है / आम भाषा में कहे तो Graphic Card का काम कंप्यूटर में चल रहे वीडियो , गेम  और editing सॉफ्टवेयर को और अच्छे तरीके से चलाना होता है 

       तो अब आप जान गए होंगे की Graphic Card क्या है और Graphic Card किस तरीके से काम करता है इसके अलावा हम आप को बता दे की बिना Graphic Card के लैपटॉप में गेम चलाना बहुत मुश्किल हो जाता है इसके अलावा एक और इम्पोर्टेन्ट बात की अगर आप का गेम बार - बार हैंग हो रहा है ठीक से चल नहीं रहा है तो समझ लीजिये की आप का Graphic Card नार्मल Graphic Card है /

                           तो उम्मीद करते है की Graphic Card के बारे में यह जानकारी जरूर पसन्द आयी होगी / तो आप हमें comment में जरूर बताये की यह जानकारी आप को कैसी लगी - धन्यवाद /


Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

5 Best Free Video Editing Software For Window & Mac हिंदी में - 5 सबसे अच्छा मुफ्त वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर

 Free Video Editing Software ..   हैल्लो दोस्तों-- आज का यह आर्टिकल बहुत ही important और useful होने वाला है , आप के लिए।  इसीलिए आप आर्टिकल को पूरा पढ़े। दोस्तों आज मैं आप को Free Video Editing Software के बारे में बताने वाला हूँ जो की पूरी तरह फ्री है , जिसके मदद से आप अपने वीडियो को Professionally edit कर सकते है। आप ने  देखा होगा की Internet पर कई सारे ऐसे Video Editing Software मिल जाते है जहा पर आप को Video Editing सिखाया जाता है लेकिन जब आप उस Software को download करो तो वह paid होता है उसको use करने के लिए आप को पैसे देना पड़ता है। लेकिन आज मैं आप को कुछ ऐसे बहुत से  Important  Video Editing software के बारे में बताने वाला हु जो की पूरी तरह फ्री है। जिसके मदद से आप अपने Video को Edit कर सकते है। तो दोस्तों यहाँ पर ऐसे ही कुछ Free Video Editing Software है जो की आप अपने कम्प्यूटर में चाहे आप Window System यूज़ कर रहे हो या Apple का System या आप के पास कोई भी लैपटॉप है जहाँ पर आप ऐसे Light Video Editing Software चाहते हो जो आप के कम्प्यूटर में चल जाये जिससे आप अपने Video को आसान

YouTube पर दुनिया के 10 Education Channel कौन से है ?

YouTube पर 10 Education Channel  - Present time में अगर पूछा जाये की Entertainment और learning के लिए best option क्या है तो शायद आप भी कहेंगे YouTube और यह answer सही भी है। क्योकि YouTube की पहुंच बहुत बड़ी population और age group तक है और इस पर आप कभी अपनी पसंद की जानकारी तुरंत ले भी सकते है और उसे share भी कर सकते है। जिस तरह YouTube को Music और Drama देखने के लिए याद रखा जाता है उसी तरह Education देने में भी YouTube पीछे नहीं है। बल्कि इस platform पर ढेरो YouTube Channel ऐसे है जो Education video upload करते है और हर तरह के Education को बहुत ही Simple और Interesting way में Explain करते है। ऐसे में आज हम आप को बताने वाले है 10 Education channel के बारे में जो YouTube पर बहुत अच्छा Perform कर रहे है।